कटिहार, अगस्त 2 -- बरारी, संवाद सूत्र। पटना में होने वाले किसान सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए बरारी प्रखंड से 45 की संख्या में किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं लेखापाल के साथ शुक्रवार सुबह पटना के बापू सभागार में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए। यह कार्यक्रम किसानों को सम्मानित करने और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रखंड कृषि कार्यालय बरारी की ओर से विशेष व्यवस्था के तहत सभी प्रतिभागियों को बस के माध्यम से सुबह 5 बजे पटना के लिए रवाना किया गया है। यात्रा की निगरानी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं लेखापाल ने की। इस दल में शामिल प्रमुख किसानों में राजकुमार मंडल, मुमताज अंसारी, रेखा कुमारी, धनेश्वर सिंह, सुमेर सिंह, सत्यप्रकाश यादव, अरविंद प्रसाद चौधरी, मो. गुलजार, गौ...