रायबरेली, अक्टूबर 12 -- रायबरेली,संवाददाता। जिले में मॉडल बस स्टेशन बनाए जाने के प्रस्ताव पर शासन स्तर से मुहर लग गई। सभी सुविधाओं से लैस बस स्टेशन बनाए जाने के लिए 45 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत करते हुए कार्यदायी संस्था को सौंप दिया गया। इसमें कार्यदायी संस्था की ओर से बनाए जाने वाले बस स्टेशन के मानचित्र व मानकों का नक्शा जमा करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि अभी कार्यदायी संस्था की ओर से आरडीए में इसके लिए आगे की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई। जिले में मॉडल बस स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव बीते कई वर्षो से शासन स्तर पर लंबित चल रहा था। वहीं शहर के कई दशक पुराना बस स्टेशन समय के साथ खस्ताहाल भी हो गया था। परिवहन निगम के अधिकारियों की ओर से किए गए प्रयास के बाद जिले में मॉडल बस स्टेशन बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई। इसके बाद बनने वाले बस ...