रामपुर, नवम्बर 23 -- शासन ने लोक निर्माण विभाग को सात सड़कों को स्वीकृति प्रदान की है। 45.24 करोड़ रुपये से इन सड़कों पर काम कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इनमें तीन सड़कें चौड़ीकरण के कार्य की हैं और चार सड़कें पांच करोड़ से कम की हैं। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड इंजी. गौरव सिंह ने बताया कि शासन स्तर से जिन सड़कों के नव निर्माण व चौड़ीकरण को स्वीकृति मिली है। उन्हें पूरा कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। धनेली पूर्वी से भोपतपुर होते हुए पटरिया तक तकरीबन नौ किमी मार्ग का चौड़ीकरण 18.64 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इसी प्रकार अजीतपुर पंजाबनगर-जौलपुर पटवाई रोड करीब साढ़े आठ किमी का चौड़ीकरण 15.78 करोड़ रुपये से होगा। चमरौआ ब्लाक से भमरौआ मार्ग तकरीबन सवा दो किमी का चौड़ीकरण 5.16 करोड़ रुपये, करैथी म...