पीलीभीत, दिसम्बर 29 -- पीलीभीत। जिले में यातायात को बेहतर और अवरोध विहीन बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। जिले में रेलवे लाइन के ऊपर से तीन फ्लाईओवर बनाने को लेकर मसौदा तैयार किया गया है। पूरनपुर के माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर तो सेतु निगम की तरफ से 45 करोड़ का स्टीमेट तैयार कर आंकलन राज्यसरकार को भेज दिया गया है। साथ ही रेलवे के अधिकारियों से बाकी रिपोर्ट मांगी गई है। जिले में नौगवां रेलवे क्रासिंग के बाद अब आसाम हाईवे पर प्लाईओवर बनने जा रहा है। इससे जिला मुख्यालय पर लोगों को आने जाने में सहूलितय होगी और रफ्तार बढ़ेगी। इसी के साथ सेतु निगम ने पीलीभीत शहर में गौहनिया चौराहे से कलीनगर को जाने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने और भोपतपुर में एक फ्लाईओवर समेत पूरनपुर नगर में माधोटांडा रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है...