रुद्रप्रयाग, जनवरी 30 -- जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारी विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेंगे। भ्रमण का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ देना है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि फरवरी माह के लिए जारी रोस्टर के अनुसार विभिन्न अधिकारी अनेक ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेंगे। बताया कि उप वन संरक्षक कल्याणी विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत भैंसगांव में बैठक करेंगी। जबकि अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ग्राम पंचायत कमेड़ा में बैठक करेंगे। जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार ग्राम पंचायत आगर, परियोजना निदेशक विमल कुमार ग्राम पंचायत मयकोटी, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट ग्र...