कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने बुधवार को जिला स्तरीय 45 अफसरों को लगाकर जिले के 90 विद्यालयों का निरीक्षण कराया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए दो शिक्षक, शिक्षामित्रों का वेतन अवरुद्ध करते हुए शिक्षा का स्तर न्यून पाए जाने पर 37 विद्यालयों के शिक्षकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कराया। अफसरों के निरीक्षण के दौरान कुल 02 शिक्षक/शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। इनका अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया गया है। 12 विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यधिक न्यून पाई गई। आठ विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता एवं फल व दूध वितरण सम्बन्धी अनियमितता पाई गई। 17 विद्यालयों में शैक्षिक अधिगम स्तर न्यून पाई गई। इन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए सम्बन्धित कक्षाध्...