सीतामढ़ी, अप्रैल 4 -- सीतामढ़ी। भाजपा का स्थापना दिवस जिला में भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा। समारोह की सफलता को लेकर गुरुवार को सिमरा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीघा विधायक संजीव चौरसिया की मौजूदगी में आयोजित बैठक में आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह मनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि छह अप्रैल को जिला मुख्यालय से लेकर बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। छह अप्रैल को रामनवमी भी है, जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह से भाग लेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि छह व सात अप्रैल को बूथ स्तर पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। आठ और नौ अप्रैल को बिहार के सभी 243 विधानसभा में विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का स...