लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- राजस्थान के एक स्कूल में हुई घटना के बाद खीरी जिले के सरकारी स्कूल भवनों को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने खबरें प्रकाशित की। इसके बाद विभाग ने स्कूल भवनों की सत्यापन रिपोर्ट बीईओ से मांगी। बीईओ ने स्कूलों की सत्यापन रिपोर्ट बीएसए कार्यालय भेज दी है। इसमें करीब 445 स्कूल भवन व कक्ष ऐसे चिन्हित किए गए हैं जो बच्चों के बैठने लायक नहीं हैं। इनमें कुछ जर्जर हैं तो कुछ की मरम्मत कराने की जरूरत है। इन स्कूलों की सूची आरईएस को भेजकर जेई के माध्यम से गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जर्जर स्कूल भवनों में बच्चों को न बिठाया जाए। जर्जर स्कूल भवनों को लेकर हिन्दुस्तान ने पड़ताल करते हुए खबरें प्रकाशित की। सीडीओ अभिषेक कुमार व बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी बीईओ से स्कूल ...