नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Penny Stock: दलाल स्ट्रीट पर आज मंगलवार, 11 नवंबर को आई जोरदार रिकवरी का असर कुछ चुनिंदा पेनी स्टॉक्स पर भी देखने को मिला। प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज (Pro Fin Capital Services) उनमें से एक रहा, जिसके शेयरों में 2.5% की तेजी दर्ज की गई और यह Rs.9.94 प्रति शेयर तक पहुंच गया। यह कंपनी के शेयरों में पिछले दो महीनों का सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल रहा। कंपनी निवेशकों के रडार पर तब से है जब से उसने अपने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के मजबूत वित्तीय नतीजे जारी किए हैं।सितंबर तिमाही के नतीजे प्रो फिन कैपिटल ने इस तिमाही में Rs.13.37 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह लाभ मात्र Rs.2.46 करोड़ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 443% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी की कुल आय भी जबरदस्त उछाल के साथ Rs.44.62 कर...