उरई, जनवरी 23 -- उरई। रेहड़ी-दुकानदारों को व्यापार से जोड़ने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना सार्थक साबित हो रही है। इसी क्रम में नपा में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि ऋण के प्रमाण पत्र दिए। अधिकारियों ने योजना के फायदे बताकर लोगों को प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि अब तक शहर में 4415 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि से जोड़ा गया। पालिका के सहयोग से नपा सभागार में डूडा विभाग ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील, सफाई इंस्पेक्टर एसके सिंह और शहरी मिशन प्रबंधक डूडा अहमद असकरी ने स्वनिधि के 15 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान पटरी दुकानदारों से संवाद करते हुए उनके व्यापार संचालन के बारे में भी पूछा गया। अफसर ने कहा क...