नई दिल्ली, मार्च 4 -- टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक एमआरएफ के शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कीमत के हिसाब से देखें तो एमआरएफ के शेयर इस साल अब तक 26000 रुपये से ज्यादा टूट गए हैं। वहीं, पिछले एक साल में टायर कंपनी के शेयर 44000 रुपये से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार 4 मार्च को 1,02,500 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया लो बनाया। 44,000 रुपये से ज्यादा की गिरावटएमआरएफ (MRF) के शेयरों में पिछले एक साल में 44,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। टायर कंपनी के शेयर 5 मार्च 2024 को 147,000 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 मार्च 2025 को 102626.85 रुपये पर बंद हुए हैं। एक साल में एमआरएफ के शेयर 44,373.15 रुपये टूट गए हैं। पिछले एक महीने...