देवरिया, जुलाई 4 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजना के तहत दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण हेतु बरहज तहसील सभागार में एलिम्को के तत्वाधान में व भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय आकलन/ चिन्हांकन शिविर में 440 वृद्धों और 24 दिव्यांगों का चयन किया गया। दो दिन तक चले शिविर में पुनर्वास अधिकारी कंचन चौधरी, आडिओलाजिस्ट अशोक प्रताप सिंह, इडीपी शिवम् शुक्ला व् लिपू दलाई ने शिविर में दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की जांच की। जांच के उपरांत सभी 464 लाभुक का सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया I कंचन चौधरी ने कहा कि शिविर में चिह्नित वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को शीघ्र ही कैम्प लगाकर सहायक उपकरण वितरित किया जायेगा, इसके लिए पंजीकृत व्यक्तियों को उनके संपर्क नंबर...