मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुरर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 44 हजार बच्चों की पोषण निगरानी और वृद्धि जांच की जा रही है। महिलाएं 7 से 23 महीने के कितने बच्चों की लंबाई-वजन उनके उम्र के अनुसार है, इसकी जांच कर रही हैं। जिन बच्चों की लंबाई उनके उम्र के अनुसार नहीं है, उसके घर जाकर ये महिलाएं पोषण की टोकरी की जानकारी भी दे रही है। जनवरी के अंत में रिपोर्ट सौंपी जाएगी कि कितने फीसदी बच्चे इसमें पूरी तरह पोषित हैं। दरअसल, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के रूप में चुनी गई महिलाओं को बच्चों की निगरानी का जिम्मा मिला है। गर्भवती को पोषण के साथ-साथ बच्चों की वृद्धि निगरानी और उन्हें कुपोषण से बचाने पर काम हो रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ऐसे बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। लाभ बच्चों को मिल रहा या नहीं, जां...