मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र के अंतर्गत 44 वार्डों में सड़क व नाला से जुड़े निर्माण कार्य होंगे। नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिए हैं। अधिकतम 25 लाख तक की योजना है। इस माह के अंत तक टेंडर से जुड़ी प्रक्रिया पूरी होगी। इसको लेकर पूर्व में मेयर निर्मला साहू ने वार्ड पार्षदों से जनहित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी मांगी थी। उसी के आधार पर योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। कई गली-मोहल्लों से जुड़ी 10-12 फीट तक चौड़ी सड़कों का निर्माण पेवर ब्लॉक से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...