बगहा, जून 26 -- बैरिया/श्रीनगर, एक संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहो पर छापेमारी की । इसमें 44 लीटर विदेशी शराब समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।वहीं अवैध शराब की ढुलाई में लाई जा रही दो बाइक भी जप्त किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि धधेबाज अवैध शराब की खेप गंडक के रास्ते इस थाना क्षेत्र से होते हुए बेतिया डिलीवरी करने वाला है। जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम गठित का रेता में घेराबंदी कर छापेमारी किया गया । इसमें 36 लीटर अवैध विदेशी शराब समेत एक धंधेबाज को पकड़ा गया।जिसकी पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। वही बड़ा नहर पुल से 8 लीटर विदेशी शराब समेत एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...