मुंगेर, जून 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को शामपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के शामपुर बाजार के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक टोटो से 44 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया। मामले में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल की ओर से टोटो पर देसी महुआ शराब लेकर शराब का धंधेबाज आ रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस शामपुर बाजार के समीप टोटो को रोकने का प्रयास किया तो टोटो चालक भागने लगा। लेकिन मुस्तैद पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा। टोटो की तालाशी लेने पर 44 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। वही मौके से शामपुर गांव निवासी वासुदेव पासवान को गिरफ्तार किया गया है। शराब ढोने में प्रयोग किया जा रहा टोटो को जब्त किया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक क...