भभुआ, नवम्बर 14 -- पुलिस अफसरों ने बरामद हेरोइन का वजन सात ग्राम 950 मिलीग्राम बताया नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अफसरों व जवानों की टीम ने की कार्रवाई भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने शहर के वार्ड 14 में छापेमारी कर 44 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर शहर के वार्ड 14 स्थित काली मंदिर के पास नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी के साथ गयी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ऑटो के पास से तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों में भभुआ शहर के वार्ड 14 निवासी अमन कुमार के पैंट की जेब से 44 पुड़िया में रखी सात ग्राम 950 मिलीग्राम हेरोइन और 9870 रुपया बरामद किया गया। उसके साथ वार्ड 14 के ही रंजित कुमार व मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। नगर थाने की पुलिस ने हेरोइन त...