पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रोबेशन पूर्णिया प्रमंडल शंभू मंडल उपनिदेशक की अध्यक्षता में पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत अररिया, किशनगंज, पूर्णिया तथा कटिहार जिले के सभी प्रोबेशन पदाधिकारियों के साथ अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय पूर्णिया में की गई। उपनिदेशक द्वारा जिलावार सभी प्रोबेशन पदाधिकारी द्वारा किए गए अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान सभी प्रोबेशन पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि माह सितंबर 2025 में न्यायालय से कुल 63 पूर्व दण्डादेश जांच प्राप्त हुआ। जिसमें कुल 63 का जांचोंपरान्त न्यायालय को प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है। किशोर न्याय परिषद के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों द...