मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- ऊर्जामंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल होने पर हटाए गए थे तत्कालीन मुख्य अभियंता अब अशोक कुमार चौरसिया को मुरादाबाद का चार्ज सौंपा गया मुरादाबाद। मुरादाबाद में अशोक कुमार चौरसिया ने मुख्य अभियंता विद्युत का कार्यभार संभाल लिया। 20 जुलाई को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के दौरे में बिजली गुल होने पर नाराजगी जताई तो तत्कालीन मुख्य अभियंता समेत पांच इंजीनियर सस्पेंड हुए थे। अब करीब 44 दिन बाद मुख्य अभियंता की तैनाती की गई। अशोक कुमार चौरसिया ने ज्वाइन करने बाद कहा कि उपभोक्ताओं को राहत मिले। बिजली की समस्याओं का समाधान समय से हो यही प्रयास होगा। मुख्य अभियंता ने कहा कि मुरादाबाद मंडल में उपभोक्ताओं को शासन की मंशा के अनुरूप आपूर्ति हो समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो यही प्राथमिकता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...