चाईबासा, अक्टूबर 31 -- चाईबासा, संवाददाता। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि 2023 से 2025 तक ब्लड देनेवाले 259 लोगों की पहचान की गयी है। इनमें से अबतक 44 के सैंपल की जांच की गयी, जिनमें तीन एचआईवी पॉजिटिव मिले हैं। शेष लोगों को भी जांच के लिए बुलाया जा रहा। मंत्री गुरुवार को चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया रोग से ग्रसित पांच बच्चों में एचआईवी पॉजिटिव पाये जाने के मामले की जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित होने के जो मामले सामने आये हैं, वे संभवत 2024 में ही संक्रमित हो गये थे। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे वे लोग संक्रमित हुए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जहां-जहां सदर अस्पताल और ब्लड बैंक हैं, खामियां दूर कर लें। स्वास्थ्य सेवा में किसी तरह की लापरवाही बर्दा...