कौशाम्बी, फरवरी 16 -- रविवार को जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन सीएमओ डॉ. संजय कुमार के निर्देशन में कराया गया। मेले में आये लगभग 1400 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार करते हुए 17 गम्भीर रोगियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि जिले के 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेले में चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के लिए वह स्वयं व अन्य उप मुख्य चिकित्साधिकारी मोबाइल रहे। मेले में आये 1398 मरीजों का 44 चिकित्सकों व 114 पैरामेडिकल टीम द्वारा इलाज किया गया। इस दौरान 17 मरीज गम्भीर रोगों से ग्रसित पाये गए। इन्हें इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। इस दौरान 57 पात्रों का चिकित्सकों द्वारा गोल्डेन कार्ड भी बनाया गया...