साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- मंडरो। प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत के बड़तल्ला कलस्टर के तहत पड़ने वाले गांव तेलियागड़ी,उत्तरी करमटोला एवं दक्षिण करमटोला में गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रधान मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कंचन कुमार सुमन व सहायक तकनीकी प्रबंधक की उपस्थिति में संयुक रूप से 44 किसानों के बीच उत्कृष्ट मसूर बीज का वितरण किया गया। राष्ट्रीय खाद्य बीज निगम की ओर से बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत मसूर बीज प्रभेद एल 4727 उपलब्ध कराया गया है। मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कंचन कुमार सुमन ने मिट्टी जांच के महत्व एवं सही तरीके से खेती करने उर्वरक का प्रयोग करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उपस्थिति किसानों को बीज मिलने से खुशी इजहार करते हुए बताया कि हमारे गांव में पहली बार बीज प्राप्त हुआ है । इससे अच्छी खेती हो सकेगी। मौ...