सोनभद्र, सितम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगर पंचायत दुद्धी में 44 करोड़ रुपये से पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरु हो गई है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। नगर की बहुप्रतीक्षित 44 करोड़ की लागत वाली वृहद पेयजल योजना अमृत 2.0 को शासन की हरी झंडी मिलते ही कार्यदायी संस्था जल निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है। इससे नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था आगामी 50 वर्षों के लिए सुदृढ़ व व्यवस्थित हो जायेगी। दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन ने बताया कि गर्मी के दिनों में हर वर्ष पेयजल की भीषण किल्लत व समस्या से नगरवासियों को होने वाली दिक्कत के मद्देनजर पिछले वर्ष मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर लिखित अवगत कराया था। शासन ने गंभीरत...