मुंगेर, मई 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पथ निर्माण विभाग की ओर से 44 करोड़ की प्राक्कलित राशि से शहर की 3 मुख्य सड़कों का पुर्ननिर्माण सह चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा किला परिसर के अंदर सभी सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। नई बनने वाली सभी सड़क कालीकरण होगी जो 7 मीटर चौड़ी बनेगी। जहां जगह उपलब्ध होगा वहां सड़क 7 मीटर चौड़ी होगी। जगह उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में साढ़े 5 मीटर चौ़ड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए पूर्व से निर्मित सड़क के दोनों किनारे सड़क की हल्की खुदाई कर सड़क चौड़ा किया जाएगा। सात मीटर या साढ़े पांच मीटर कालीकरण सड़क के दोनों किनारे पेभर्स ब्लॉक बिछा कर फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि मुख्यालय स्तर से निविदा का प्रकाशन कराया जा चुका है। एक माह के अंदर संवेदक का चयन विभ...