शामली, फरवरी 16 -- जहां मौसम में कडाके की ठंड ने सडक निर्माण पर ब्रेक लगा रखें थे, वही अब मौसम में हल्की गर्मी होते ही लोक निर्माण विभाग ने सडको के निर्माण कार्यो को शूरू कराना शूरू करा दिया है। जिसके चलते करीब 44 करोड़ की लागत से शामली, बधेव, मालैंडी, गढी होती हुई दुल्लाखेडी तक की करीब 19 किलोमीटर सडक का होगा चौडीकरण 15 माह के भीतर किया जाएगा। बीते दिनों जहां ठंड की ठिठुरन से जहां जन जीवन प्रभावित था। जिस कारण सड़क निर्माण कार्यो पर भी ब्रेक लगे हुए थे। विभाग द्वारा ठंड के चलते सड़क, पुल आदि निर्माण रोक दिए गए थे। विभग के विशेषज्ञों की माने तो तापमान कम होने के कारण तारकॉल का टेंप्रेचर बनाए रखने के लिए परेशानियां आती है जिसके चलते कम तापमान में बिटुमिन कार्य यानि तारकॉल से बनाई जाने वाली सड़को का निर्माण कार्य अच्छा नही हो पाता है। ठंड क...