शामली, नवम्बर 20 -- शामली। शामली शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि 44वी जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य पुरुष व महिला शूटिंग बाल चैंपियनशिप के लिए राजकीय इंटर कॉलेज लिलौन शामली में 23 नवंबर को सुबह 9 बजे ट्रायल होगा। ट्रायल से चयनित खिलाड़ी 25 नवंबर को सन शाइन कॉलेज आफ होम्योपैथिक फार्मेसी निनाना बागपत में शूटिंग बॉल फर्स्ट जॉन के लिए प्रतिभा करेंगे। जो टीम जॉन पर प्रथम द्वितीय या तृतीय आएगी वह 44वी जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बाल स्टेट के लिए 6- 7 दिसंबर को एसडी पब्लिक स्कूल राजनगर एक्सटेंशन जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रतिभा करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...