शामली, नवम्बर 24 -- राजकीय इंटर कॉलेज लिलौन में रविवार को 44वीं सीनियर उत्तर प्रदेश राज्य पुरुष एवं महिला शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल आयोजित किया गया। शामली शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 25 नवंबर 2025 को सनशाइन कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक फार्मेसी, निनाना बागपत में होने वाली शूटिंग बॉल फर्स्ट ज़ोन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ज़ोन स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें 6-7 दिसंबर को एसडी पब्लिक स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में होने वाली 44वीं सीनियर स्टेट चौंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। ट्रायल में लगभग 52 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस दौरान बेझड़ी की टीम प्रथम, लिलौन द्वितीय, और गौगर तृतीय स्थान पर रही। जिसमें ए टीम के खिलाड़ी रुपिन देओल, कृष्ण धनखड़, हर्ष देओल, मनीष, ...