कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड के देहरादून शहर में हुई 44वीं नार्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में जिले के रहने वाले चिकित्सक ने जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कोच व महकमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। देहरादून में 27 अक्तूबर से लेकर एक नवंबर तक आयोजित हुई 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल इवेंट-2025 में इलाहाबाद स्पोट्र्स शूटिंग रेंज के पैराशूटर डॉ नूर आलम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। पेशे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवतपुर प्रयागराज के मुख्य अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। कांस्य पदक जीतकर उन्होंने न केवल कौशाम्बी बल्कि प्रयागराज का नाम भी रोशन किया है। यह प्रयागराज मंडल के पहले पैराशूटर है, जिन्होंने एक ही वर्ष के अंदर सारी प्रतियोगिता को पूर्ण करते हुए पदक जीत कर होने वाली नेशनल ...