शामली, सितम्बर 22 -- राजकीय इंटर कॉलेज लिलौन में रविवार को 44वीं जूनियर उत्तर प्रदेश राज्य बालक-बालिका शूटिंग बॉल चौंपियनशिप के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया कि ट्रायल से चयनित खिलाड़ी आगामी 27 सितंबर को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम, बरवाला (मुजफ्फरनगर) में होने वाले शूटिंग बॉल फर्स्ट जोन में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। इसमें बझेड़ी टीम प्रथम, सिल्वर टीम द्वितीय तथा भगत सिंह टीम तृतीय स्थान पर रही। शामली सेे दो-तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ। शामली व शामली देहात से चयनित खिलाडियें आकाश, शिवम, श्री वंश, अर्पित, रुपिन, शिवम तोमर, तनिक, उज्जवल, दक्ष, कृष्णा, मनीष, रचित, लक्ष्य, विदित, आकाश, उमंग, रौनक, वरदान, निहाल, फैजल, शाहिद, प्रियांशु, उज्जवल, अमन, शिवम, अर्श, वंश...