नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर 5 दिन में 9% से अधिक उछल गए हैं। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि इस रिटेल कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) के मुताबिक, ट्रेंट के शेयर 6200 रुपये तक जा सकते हैं। यूबीएस ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से अपग्रेड करके बाय (Buy) किया है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। यूबीएस ने ट्रेंट के शेयरों का टारगेट भी 4650 रुपये से बढ़ाकर 6200 रुपये कर दिया है। 52 हफ्ते के हाई से 43% से ज्यादा टूट गए थे शेयरट्रेंट (Trent) के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 43 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे। रिटेल कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2024 को 8,345.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए 9 अप्...