नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Tata Group stock: टाटा केमिकल्स की सहायक कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान मामूली तेजी के साथ 355.05 रुपये पर आ गए थे। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर पर 'रिड्यूस' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को पहले के Rs.182 से बढ़ाकर Rs.202 कर दिया है। हालांकि, नए लक्ष्य से मंगलवार को शेयर के बंद स्तर से 43% की संभावित गिरावट का संकेत मिलता है।ब्रोकरेज ने क्या कहा ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि रैलिस इंडिया के वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे खरीफ सीजन की मजबूत शुरुआत को दर्शाते हैं। इसके तीन प्रमुख क्षेत्रों, घरेलू B2C, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय B2B, और बीज, में व्यापक वृद्धि दर्ज की गई और सभी ने डबल डिजिट में अच्छी वृद्धि दर्ज...