नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- Titan Company Ltd Q2: टाटा समूह की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2 FY26) के शानदार नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.7% बढ़कर Rs.1,006 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में Rs.705 करोड़ था। टाइटन की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 25.1% बढ़कर Rs.16,534 करोड़ पर पहुंच गई, जो बाजार अनुमानों (Rs.15,060 करोड़) से कहीं अधिक रही। वहीं, कंपनी का EBITDA (ब्याज, कर और मूल्यह्रास से पहले की आय) 43% की वृद्धि के साथ Rs.1,620 करोड़ दर्ज किया गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी पिछले साल के 8.6% से बढ़कर 9.8% हो गया। हालांकि, यह अभी भी बाजार की उम्मीदों के 11% स्तर से थोड़ा कम रहा। बता दें कि नवीनतम शेयरधारिता आंकड़ों के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी ...