मैनपुरी, सितम्बर 26 -- मैनपुरी। जनपद में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के खाते में शुक्रवार को छात्रवृत्ति भेज दी गई। नवरात्र के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति भेजी। जिले के विद्यालयों में वर्चुअल कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शहर के चार इंटर कॉलेजों में पहुंचकर छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने से उनके चेहरों पर अनोखी मुस्कान दिखी। शुक्रवार को नगर के आरसी इंटर कॉलेज, गंगासहाय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज तथा विश्वनाथ इंटर कॉलेज भूपतिपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार ने छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरित किए। छात्रों को जानकारी दी गई कि उनके खातों में छात्रव...