कौशाम्बी, जुलाई 22 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को पश्चिमशरीरा नगर के आदर्श जूनियर हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस मौके पर 438 छात्र व छात्राओं को सदस्यता दिलाई गई। अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला सदस्यता प्रमुख सुशील सोनकर ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिलेभर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को फीस, पुस्तकालय छात्रावास एवं अन्य कोई भी समस्या होती है तो उसके लिए परिषद आवाज उठाती है। साथ ही विद्यार्थियों को विविध आयाम, गतिविधियों जैसे विकासार्थ विद्यार्थी, राष्ट्रीय कला मंच, सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से उनके रूचि के अनुसार उनको प्लेटफार्म देने का भी कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है। प्रच...