रांची, मई 21 -- रांची, संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा 438 करोड़ रुपए औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित होने के बाद भी कोई विकास नहीं दिख रहा। औद्योगिक क्षेत्रों की हालत बदतर हो रही है। जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक व प्रबंध निदेशक को इन क्षेत्रों में बिजली, नालियों, रोड समेत अन्य समस्याओं पर जानकारी देने के बावजूद कार्यवाही नहीं होती है। ये बातें बुधवार को चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने औद्योगिक क्षेत्रों की समस्या पर चर्चा में कहीं। चर्चा में तुपुदाना औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा एफलूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बनाई गई नालियों एवं बारिश के पानी के लिए नाली के संबंध में उद्यमियों ने आशंका व्यक्त की। कहा कि यह पूरे औद्योगिक क्षेत्र के लिए नहीं बनाई गई है। अतः इससे पूरे औद्योगिक क्षेत्र को उसका लाभ नहीं मिल सकेगा...