नई दिल्ली, जुलाई 22 -- केमिकल कंपनी लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को रॉकेट सा उछाल आया है। लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली के शेयर मंगलवार को BSE में 20 पर्सेंट चढ़कर 231.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 34 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली के शेयरों में यह तेज उछाल पहली तिमाही के शानदार नतीजों की वजह से आया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 436 पर्सेंट बढ़ा है। केमिकल कंपनी ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। 436% बढ़ा है लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली का मुनाफाकेमिकल कंपनी लॉर्ड्स क्लोरो अल्कली लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 435.90 पर्सेंट बढ़ा है। पहली तिमाही में कमोडिटी केमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी को ...