गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- दुर्गा पूजा और दशहरा के आयोजन शांति व सुरक्षा के बीच संपन्न हों, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। जिलेभर में स्थापित 4330 प्रतिमाओं की सुरक्षा में 4010 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। शहर को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटकर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिले के 319 स्थायी व अस्थायी विसर्जन स्थलों पर विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं 64 स्थानों पर रावण दहन और 83 जगहों पर रामलीला मंचन होगा। इन आयोजनों की सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन से लेकर थानों तक फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सिविल डिफेंस के मेंबर भी सहयोग करेंगे। सुरक्षा ड्यूटी में 274 सब इंस्पेक्टर, 1386 कांस्टेबल, 55 पीआरवी, एक कंपनी पीएसी, 1...