उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव। रुपये अधिकतम आने वाला बिल अचानक 14 सौ आ गया। घर का कामकाज छोड़कर दो माह से बिजली बिल सुधरवाने को एक अफसर से दूसरे अफसर की चौखट पर चक्कर लगा रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ठीक कर दिया जाएगा, बस यही कहकर लौटा दिया जाता है। यह पीड़ा पीडीनगर निवासी पूनम की थी। ऐसे ही करीब 433 उपभोक्ता हैं, जोकि बिल सुधरवाने के लिए अफसरों की ड्योढ़ी पर एड़ियां घिस रहे हैं। मंगलवार को विद्युत खंड प्रथम और द्वितीय पर बिजली बिल में सुधार कराने के लिए पीड़ित उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही। यहां मौजूद अमरदीप राजपूत निवासी सरोसी ने बताया कि जून से ही गलत यूनिट बिल में आ रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिल में सुधार नहीं हो सका। बताया कि नजदीकी पावर हाउस चार बार गए। पर एक बार भी अफसर से मुलाकात नहीं हुई।। 70 यूनिट का अंतर आ रहा है।...