नई दिल्ली, मई 13 -- Airtel share dividend: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी- भारती एयरटेल ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 432% बढ़कर 11,022 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 2071.6 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है।एयरटेल के राजस्व में भी उछाल भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 27.3 प्रतिशत बढ़कर Rs.47,876 करोड़ हो गया। दरअसल, टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण प्रति यूजर्स राजस्व में वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह Rs.37,599 करोड़ था। वहीं, भारती एयरटेल का वित्त वर्ष 2025 का लाभ चार गुना बढ़कर Rs.33,556 करोड़ हो गया। इसके अलावा राजस्व में 15.33 प्रतिशत की वृद...