बस्ती, मार्च 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले में शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित हुई। पहली पॉली में हाईस्कूल गृहविज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जिले के 124 परीक्षा केन्द्रों पर पहली पॉली में हाईस्कूल के साथ ही इंटर की व्यवसायिक शिक्षा वर्ग की परीक्षाएं हुईं। दूसरी पॉली में इंटर की रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र और हाईस्कूल की कम्प्यूटर विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा केन्द्रों पर पेपर देकर निकले इंटर रसायन विज्ञान का पेपर देकर निकल रहे छात्रों ने बताया कि कुछ सवालों ने उलझाया जरूर, लेकिन पेपर अच्छा हुआ। परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के बाद ही लम्बी-लम्बी कतार में खड़े विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। अन्य सचल दस्ते भी पूरी तरह सक्रिय रहे। डीआईओएस का...