गौरीगंज, मई 21 -- अमेठी। संवाददाता बुधवार को जिले के 432 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समर कैम्प का संचालन प्रातः 7 बजे से प्रारंभ किया गया। जिसमें विद्यालय के अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। कैम्प संचालन हेतु प्रत्येक विद्यालय को पूर्व में 2000 की धनराशि प्रदान की गई थी। समर कैम्प की औपचारिक शुरुआत गौरीगंज के कंपोजिट विद्यालय पचेहरी में बीएसए संजय तिवारी द्वारा की गई। उन्होंने बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रेरणादायक बातें भी साझा कीं। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारियों, जिला समन्वयकों, एसआरजी एवं एआरपी ने भी अपने-अपने विकासखंडों के विद्यालयों में प्रतिभाग किया और गतिविधियों का निरीक्षण किया। समर कैम्प में ...