कटिहार, फरवरी 3 -- कटिहार, एक संवाददाता सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में 431 पूजा पंडालों को मां सरस्वती पूजा कराने के लिए पुलिस द्वारा लाईसेंस निर्गत किया गया है। लाईसेंस के साथ कई गाइडलाइन से सभी पूजा पंडाल व समिति के अध्यक्ष व सचिव को अवगत करा दिया गया है।शांति समिति के क्रम में पुलिस द्वारा सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कई बिंदुओं पर सख्ती बरतने का फैसला पुलिस द्वारा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि सभी संबंधित पूजा पंडालों के आसपसा करीब जिले के बारसोई, मनिहारी और सदर अनुमंडल क्षेत्र के 16 प्रखंडों व नगर निगम क्षेत्र में 1 हजार से अधिक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी परिस्थति में डीजे को नहीं बज...