नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 4307 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 8 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में आईटी कंपनी को 3986 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में एचसीएल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6 पर्सेंट बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये रहा है। हर शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंडएचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के बोर्ड ने हर शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 होगी। डिविडेंड की पेमेंट डेट 6 मई 2025 होगी। तिमाही आधार पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 1 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि तिमाही आधार पर कंपनी का प्रॉफि...