नई दिल्ली, अगस्त 8 -- टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयर शुक्रवार को BSE में 2 पर्सेंट के उछाल के साथ 3488 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि टाइटन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाइटन के शेयर 4300 रुपये के पार जा सकते हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाइटन का मुनाफा 52.6% बढ़कर 1091 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मजबूत सेल्स और मार्जिन एक्सपैंशन की वजह से टाइटन के तिमाही मुनाफे में यह उछाल आया है। पहली तिमाही में टाइटन कंपनी का रेवेन्यू 24.6% बढ़कर 16,523 करोड़ रुपये रहा है। झुनझुनवाला फैमिली का टाइटन पर बड़ा दांव है। CLSA ने दिया है 4394 करोड़ रुपये का टारगेटविदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने टाइटन के शेयरों को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। CLSA ने टाइटन के शेयरों के लिए 4394 र...