हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना बजट के अभाव में अगस्त माह से ठप चल रही है। इस अवधि में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की करीब 4300 से अधिक महिलाएं मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। कई तो विभाग के चक्कर भी लगा रही हैं। आशा कार्यकर्ता भी ऐसी महिलाओं को आश्वसान देते-देते थक चुकी हैं। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना चला रखी है। इस योजना के तहत शहरी की गर्भवती को प्रसव के बाद एक हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रुपये की धनराशि खाते में भेजी जाती है। इस योजना की वजह से जनपद में संस्थागत प्रसव का ग्राफ ऊपर आया है। योजना का दूसरा बड़ा उद्देश्य संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। बीत...