इस्लामाबाद, दिसम्बर 24 -- पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन्स कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (PIA) बिक गई है। इसे आरिफ हबीब ग्रुप ने 135 अरब पाकिस्तानी रुपये (4300 करोड़ भारतीय रुपये) में खरीदा है। इसके साथ ही पड़ोसी देश ने मंगलवार को PIA के निजीकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली। बड़ी बात ये है कि इस एयरलाइंस का कभी दुनियाभर में दबदबा था लेकिन ये एयरलाइन लगातार कुप्रबंधन की भेट चढ़ती चली गई और इसका घाटा बढ़ता चला गया। अब पाकिस्तान सरकार को इसे बेचना पड़ा है। राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित निजीकरण कार्यक्रम में तीन पात्रता-पूर्व बोलीदाताओं- आरिफ हबीब ग्रुप, लकी सीमेंट और निजी एयरलाइन एयरब्लू ने अपनी-अपनी सीलबंद बोलियां जमा कीं थीं। निर्धारित नियमों के मुताबिक, दो सबसे ऊंची बोलियां लगाने वाली कंपनियों आरिफ हबीब और लकी सीमेंट को खुली नील...