आगरा, मई 4 -- ब्रेनोब्रेन संस्था द्वारा आयोजित सुडोकू चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को प्रील्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपिका त्यागी ने विजेताओं को पुरस्कार और पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में 340 छात्र-छात्राएं और 90 अभिभावकों सहित 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 22 मिनट की इस बौद्धिक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जूनियर, सीनियर और ओपन कैटेगरी में सुडोकू हल करने की चुनौती को पूरे उत्साह से स्वीकार किया। प्रथम विजेताओं को Rs.2000, द्वितीय को 1500 और तृतीय विजेताओं को Rs.1000 तक की पुरस्कार राशि, स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए। मुख्य अतिथि कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की डायरेक्टर दीपिका त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बौद्धिक क्षमता के साथ आत...