पलामू, दिसम्बर 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तरहसी थाना क्षेत्र के ललगाड़ा निवासी जयराम उरांव के घर में छापेमारी कर हुए 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा जब्त किया गया है। तरहसी थाना की पुलिस ने जयराम उरांव को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है। लेस्लीगंज के एसडीपीओ मनोज झा ने बताया कि 14 दिसंबर की रात में सूचना प्राप्त हुई कि ललगाड़ा गांव निवासी जयराम उरांव अपने घर में कच्चा गांजा सुखाकर बिक्री करता है। मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी दी गई। वरीय पदाधिकारी ने लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने जयराम उरांव के घर की तलाशी ली गई, जहां से गांजा जैसा दिखने वाला मादक पदार्थ बरामद हुआ जो पांच प्लास्टिक बोरा और एक जूट बोरा में भरा हुआ था। पुलिस ने सभी पदार्थ जब्त ...