बदायूं, अप्रैल 30 -- बदायूं, संवाददाता। जगत ब्लाक की एक नहीं दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों में तत्कालीन सचिव, एडीओ पंचायत और प्रधानों के दौर में बड़े स्तर पर गबन किया गया। जिसके बाद आडिट पिछले समय में किया गया तो लेखा परीक्षा अधिकारी से आडिट कराने के नाम पर रिकार्ड को छिपाया और गबन से बचने की कोशिश की। मगर इसकी जांच की गई और लेखा परीक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट दी। जिसके बाद दो सचिव और एक एडीओ पंचायत सहित के खिलाफ गबन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना मूसाझाग में गबन के मामले में दो मुकदमा दर्ज किये गये हैं। यहां जगत ब्लाक की ग्राम पंचायत कंडेला और नरेली महोरा में तैनात रहे सचिवों पर व एडीओ पंचायत पर मुकदमा दर्ज किया है। जिला पंचायत यादव अब्बास के आदेश पर बीडीओ जगत ने वर्तमान सचिवों से तहरीर दिलाकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें दोनों ...