पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुदिन राम को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब से लदा एक ऑटो मंझेली की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने गश्ती पदाधिकारी एसआई जय प्रकाश यादव को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने मंझेली चौक के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। जांच के दौरान एक ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। जब ऑटो की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 43.09 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान बिरजू कुमार रामपुर बेलवा गांव निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह शराब हसनगंज से लाकर मंझेली बेलवा गांव ले जाई जा रही...